सहारनपुर: चालक-परिचालक से मारपीट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। सहारनपुर जिले के नकुड़ थाने की पुलिस ने एक रोडवेज बस के चालक और परिचालक से मारपीट के मामले में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना नकुड़ क्षेत्र के अम्बेहटा पीर स्थित बस अड्डे पर रविवार रात साढ़े आठ बजे हमलावरों ने चालक-परिचालक से मारपीट करने के साथ बस में तोड़फोड़ की। बस चालक और परिचालक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। वादी चालक चरण सिंह ने चार आरोपियों के विरुद्ध थाने मे तहरीर दी। 

पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने अम्बेहटा निवासी तीन आरोपियों सरफराज, दिलनवाज और दानिश को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जैन ने बताया कि आज तीनों आरोपियों को पूरे कस्बे में पैदल घुमाया गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार किया है और भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का वादा किया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अन्य हमलावरों की भी पहचान कर ली है, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात साढ़े आठ बजे सहारनपुर से गंगोह जा रही उप्र परिवहन निगम की बस जब अम्बेहटा स्थित बस अड्डे पर पहुंची तो कुछ शरारती तत्वों ने इसपर हमला कर दिया। बस चालक का कहना है कि इन युवकों ने फंदपुरी के पास उनकी बस से आगे निकलने का प्रयास किया था और इस दौरान बस और युवकों के वाहन के बीच हल्की सी रगड़ हो गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

संबंधित समाचार