बलरामपुर पुलिस ने 1 अरब 12 करोड़ की ऑनलाइन गेमिंग व क्रिप्टो ठगी का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
बलरामपुर, अमृत विचार। पुलिस ने चीनी लोनिंग व अवैध ऑनलाइन गेमिंग-बेटिंग एप्स के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर 85 फर्जी बैंक खातों और करोड़ों की ट्रांजैक्शन की जानकारी उजागर की है।
एसपी बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन और एएसपी विशाल पाण्डेय व सीओ ललिया डॉ. जितेन्द्र कुमार की निगरानी में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.पी. यादव की टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल मिश्रा (अमेठी मूल निवासी, हाल लखनऊ), विनम्रल कुमार (फर्रुखाबाद मूल निवासी, हाल लखनऊ) और धर्मेन्द्र सिंह (औरैया मूल निवासी, हाल लखनऊ) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी कंपनियों के करंट अकाउंट खोलकर साइबर ठगों से करोड़ों रुपये का लेन-देन कराते थे। ऑनलाइन गेमिंग व सट्टा एप्स से आने वाली रकम को सुरक्षित खातों में डालकर 2 से 3 प्रतिशत कमीशन लेते और शेष धनराशि क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विदेश भेज देते थे। अब तक की जांच में 1 अरब 12 करोड़ 60 लाख से अधिक रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है, जबकि 31 खातों से 24 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजैक्शन सामने आए हैं।
टीम ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन और 1790 रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि लालच में आकर अवैध ऑनलाइन गेमिंग-बेटिंग एप्स व लोनिंग एप्स का प्रयोग न करें, किसी को बैंक विवरण व सिम न दें तथा किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
