फेड गवर्नर लिसा कुक पर ट्रंप का एक्शन, एक झटके में किया बर्खास्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त कर दिया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। इस पत्र में कहा गया कि वह कुक को इसलिए बर्खास्त कर रहे हैं क्योंकि उन पर संपत्ति ऋण धोखाधड़ी का आरोप है। कुक पर यह आरोप ऋण क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ‘फैने मेई’ और ‘फ्रेडी मैक’ को नियंत्रित करने वाली एजेंसी में ट्रंप द्वारा नियुक्त बिल पुल्टे ने पिछले हफ्ते लगाए थे। 

कुक को पद से हटाने का यह कदम तब उठाया गया जब उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के बावजूद वह अपना पद नहीं छोड़ेंगी। फेडरल रिजर्व के बोर्ड में सात सदस्य हैं। ट्रंप के इस कदम के गहरे आर्थिक और राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं। 

ट्रंप ने इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि उनके पास कुक को हटाने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन ऐसा करने से एक स्वतंत्र इकाई के रूप में फेडरल रिजर्व के नियंत्रण पर सवाल उठेंगे। इसे अमेरिका में शेष बचीं कुछ स्वतंत्र एजेंसियों में से एक पर नियंत्रण पाने की प्रशासन की नवीनतम कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। 

ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की अल्पकालिक ब्याज दर में कटौती न करने के लिए बार-बार आलोचना की है और उन्हें बर्खास्त करने की धमकी भी दी है। कुक को फेडरल रिजर्व के गवर्निंग बोर्ड से हटाने से ट्रंप को अपने किसी करीबी को नियुक्त करने का मौका मिलेगा। ट्रंप ने कहा है कि वह केवल उन्हीं अधिकारियों को नियुक्त करेंगे जो ब्याज दरों में कटौती का समर्थन करेंगे। 

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने खत्म की डेडलाइन, भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ, ट्रंप ने कहा- चीन के साथ संबंधों को करेंगे मजबूत

 

संबंधित समाचार