Gorakhpur University: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 161 विद्यार्थियों को पदक व 301 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि मिली

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 44वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने 161 विद्यार्थियों को पदक व 301 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि दी। साथ ही, उन्होंने 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी किट भी वितरित की।

राज्यपाल ने सभी पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन छात्रों को पदक प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास से जीवन में आगे बढ़ने के अवसर सदैव उपलब्ध रहते हैं। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का विदेशी विश्वविद्यालयों से हुए एमओयू के तहत गतिविधियों में तेजी लाई जाय। विदेशी छात्रों के प्रवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ सहयोगपूर्ण और स्नेहपूर्ण व्यवहार करना चाहिए, यही हमारी संस्कृति है।

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने खत्म की डेडलाइन, भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ, ट्रंप ने कहा- चीन के साथ संबंधों को करेंगे मजबूत

संबंधित समाचार