बाराबंकी में फंद से लटकते मिले नवविवाहिता समेत दो के शव, मृतका के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
रामनगर/देवा, बाराबंकी, अमृत विचार। अलग अलग थाना क्षेत्रों में पांच माह पूर्व ब्याही गई विवाहिता व एक युवक के शव फंदे से लटकते मिले। विवाहिता की मौत के मामले में पिता ने जमीन व दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। रामनगर थाना क्षेत्र के सेमरांय कटहरी गांव में एक नवविवाहिता सविता का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।
मृतका के पिता उदयराज निवासी ग्राम बिझला थाना मोहम्मदपुर खाला ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर शव लटकाया गया है। उनका कहना है कि मार्च 2025 में सविता ने सेमरांय कटहरी निवासी राजकुमार पुत्र भगतराम से कोर्ट मैरिज की थी।
तभी से ससुरालीजन जमीन और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवैया निवासी उमाकांत प्रजापति 25 पुत्र स्व. चंद्रशेखर प्रजापति ने शुक्रवार को गांव के पास स्थित बाग में आम के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह ग्रामीणों ने शव पेड़ से लटकता देखा तो हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी बिशुनपुर मिथलेश यादव मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही बात सामने आएगी।
