प्रतापगढ़ में रिश्ते का कत्ल : बेटे ने फावड़े से की पिता की नृशंस हत्या, परिजन में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। पिता से नाराज बेटे ने सोते समय फावड़े से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिजन रोते बिलखते रहे। कुंडा तहसील क्षेत्र के हथिगवां के बटैआ परसीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर मिश्र के दो बेटे थे। उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ मिश्र अक्सर अपने पिता से नाराज रहता था।

सोमवार की रात भी वह किसी बात को लेकर पिता से नाराज था। विनोद कुमार घर के बरामदे में तख्ते पर सो रहे थे, रात करीब दो बजे बेटे सिद्धार्थ ने पिता पर फावड़े से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विनोद को भोर में उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले आई। यहां पर चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय भी मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में परिजनों से बात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओ नंदलाल सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को हिरासत में लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार