आज घर-घर और पंडालों में विराजेंगे गणपति, गूंजेगा ''गणपति बप्पा मोरया''
लखनऊ, अमृत विचारः बुधवार से गणेश चतुर्थी का पर्व शुरू हो रहा है। भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। घरों से लेकर शहर भर के भव्य पंडालों तक ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई देने लगी है। यह दस दिवसीय पर्व गणपति की भक्ति, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक आयोजनों से सराबोर रहेगा। शहर में कई भव्य पंडालों की स्थापना की गई है, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
झूलेलाल वाटिका में बना दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की प्रतिकृति वाला 15,000 वर्ग फुट का वातानुकूलित और वाटरप्रूफ पंडाल खास आकर्षण है। यहां ब्रह्मोस मिसाइल की प्रतिकृति भी दर्शकों के लिए लगाई गई है। निशातगंज में 51 फीट ऊंचे शिवलिंग पंडाल की स्थापना की गई है, जिसे लखनऊ के इतिहास में एक भव्य आयोजन के रूप में देखा जा रहा है। चौक का ‘लखनऊ के राजा’ पंडाल, जो अब राम मनोहर लोहिया लॉन में स्थानांतरित कर दिया गया है, गणपति की चांदी के मुकुट और मखाने की मालाओं से सजी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है।
अमीनाबाद का पंडाल इस वर्ष ऑफलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने की थीम पर आधारित है। पेपर मिल कॉलोनी महानगर में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कलाकार पारंपरिक संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। लाटूश रोड पर महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा मराठी व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए हैं, वहीं पत्रकारपुरम में भी एक भव्य गणेश पंडाल स्थापित किया गया है। भक्तगण बप्पा की पूजा कर मोदक का भोग अर्पित करेंगे।
