कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड को सीजीएसटी का 3 करोड़ टैक्स का नोटिस, समर्थन में आए कारोबारी, CA से मांगी मदद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। काकदेव स्थित कोचिंग सेंटर के सुरक्षा गार्ड को सीजीएसटी ने तीन करोड़ रुपये के टैक्स अदा करने का नोटिस दिया है। नोटिस मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड घबरा गया और उसने कारोबारियों से संपर्क साधा। अब कारोबारी उसकी मदद के लिए आगे आए हैं और सीए से मिलकर नोटिस का जवाब तैयार करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गार्ड का पेन कार्ड चोरी कर किसी ने फर्जी तरीके से फर्म बना ली है और उस पर कारोबार कर रहा है।

आवास विकास हंसपुरम निवासी ओमजी शुक्ला को केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) के दिल्ली आफिस की तरफ से दिए गए नोटिस में 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का कपड़े का कारोबार दिखाया गया है। ओमजी को 3.14 करोड़ रुपये का टैक्स जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। ओमजी ने बुधवार को कानपुर में सीजीएसटी के आयुक्त रोशन लाल से मुलाकात की और नोटिस के बारे में जाना। आयुक्त ने उन्हें इस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। 

ओमजी के मुताबिक 21 अगस्त को डाकिया उनके घर आया था। उसने उन्हें 32 पेज का नोटिस दिया, जबकि जब वह पूर्व में आया था तो वे घर पर नहीं थे इसलिए पड़ोसी को एक पेज का नोटिस देकर चला गया था। ओमजी का कहना है कि घर का पता और पैन नंबर नोटिस पर सही लिखा है। वे कोई कारोबार नहीं करते हैं। नोटिस में 17 करोड़ 47 लाख 56 हजार 200 रुपये का कारोबार दिखाया गया है। 

इसीलिए तीन करोड़ 14 लाख 56 हजार 116 रुपये का टैक्स मांगा गया है।  नोटिस मिलने के बाद उन्होंने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा से मुलाकात की थी। उन्होंने मदद का भरोसा दिया। इसके बाद वे सीजीएसटी आयुक्त रोशन लाल से मिले। ओम जी शुक्ला ने बताया कि वह कभी दिल्ली नहीं गए। नोटिस कैसे आ गया। किसने फॉर्म खोली, कहां पर खोली, हमें पता नहीं है। 

हमारा पैन कार्ड मिसयूज हुआ है और थाने पर जाकर हमने एप्लीकेशन दी पर उन्होंने कह दिया मामला दिल्ली का है। तबसे लगातार दर-दर भटक रहे हैं। उनकी माता सुषमा शुक्ला ने कहा कि कोई फर्म उनके परिवार की ओर से नहीं चलाई जाती है। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने गार्ड ओम जी शुक्ला व आवास विकास हँसपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद, युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा के साथ जवाब तैयार कराने के लिए सीए धर्मेंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात की।

ये भी पढ़े : कानपुर के दीनू गैंग का इनामी वेश बदलकर कोर्ट में हाजिर, पगड़ी पहन पुलिस को दिया चकमा

संबंधित समाचार