लखनऊ: पिता-भाई को मारने की धमकी देकर छात्रा को बुलाया होटल, किया दुष्कर्म
लखनऊ, अमृत विचार। पारा में कॉलेज आते-जाते रेहान बीएससी छात्रा को परेशान करता था। विरोध पर आरोपी ने पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर छात्रा को होटल में बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया। छह दिन पहले पीड़िता ने होटल आने से मना किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दबाव बनाकर होटल में बुलाया। जहां उसने छात्रा पीटा और फिर कान पकड़कर उठक-बैठक कराई।
पीड़िता ने आपबीती रिश्तेदार को बतायी। जिसके बाद मामले की जानकारी परिजन को हुई। परिजन की शिकायत पर पारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पारा निवासी पीड़िता एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने बताया कि पारा निवासी आरोपी रेहान कई महीने से उसे कालेज आते जाते समय परेशान करता है। होटल में मिलने का दबाव बनाता है।
आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उसने पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को होटल बुलाया और वहां दुष्कर्म किया। विरोध पर बुरी तरह पीटा और वीडियो बना लिया। आरोप है कि आरोपी ने ब्लैकमेल कर कई बार होटल में बुलाकर यौन शोषण किया। शिकायत पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
21 अगस्त को फोन कर होटल में बुलाया। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता पहुंची तो आरोपी ने पिटाई कर कपड़े उतरवाकर उठक-बैठक कमरे में कराई। उसके बाद गंदा काम कर धमकी देकर भगा दिया। रोते हुए पीड़िता रिश्तेदार के घर पहुंची और आपबीती बतायी। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
