Lucknow News: कमरे में मिली पूर्व विधायक के इंजीनियर भांजे की लाश, दुर्गंध आने पर मां ने दी पुलिस को सूचना
लखनऊ, अमृत विचार। प्रतापगढ़ रानीगंज के पूर्व विधायक के इंजीनियर भांजे का शव गोमतीनगर स्थित घर की पहली मंजिल पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। दुर्गंध आने पर मां कमरे में पहुंची तो बेटे का शव मिला। सूचना पर गोमतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान कलाई पर कई कट के घाव मिले। आशंका जताई जा रही है कि शव तीन से चार दिन पुराना है। शव में कीड़े पड़ गए थे। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
विराम खंड-5 निवासी इंजीनियर अतुल कुमार तिवारी (42) मां सुधा के साथ घर में रहते थे। पिता सुरेश की मौत हो चुकी है। बहन गीतिका दिल्ली में रहती है। सुधा ग्राउंड फ्लोर पर रहती है, जबकि अतुल पहली मंजिल पर रहते थे। मंगलवार को उनके कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी। मां ने बेटी गीतिका और डॉयल-112 पर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस दरवाजा खोलकर कमरे में दाखिल हुई तो अतुल का शव मिला। उसपर कीड़े पड़ चुके थे।
एसीपी गोमती नगर बृज नारायण सिंह ने बताया कि अतुल की कलाइयों में कट के घाव मौजूद थे। प्रतापगढ़ के रानीगंज से भाजपा के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज भी सूचना मिलने पर कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फिलहाल घर में उनकी बहन सुधा और अतुल ही रह रहे थे। पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन में कार्यरत मैनेजर पिता की मौत के बाद से अतुल काफी परेशान रहता था।
पत्नी से चल रहा था विवाद
मामा ने बताया कि अतुल का पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। घरवालों ने अतुल की पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया था, उसके बाद भी वह वापस नहीं आयी थी। पत्नी से विवाद के कारण अतुल बहुत कम कमरे से निकलता था। पड़ोसियों का कहना है कि सुधा और अतुल लोगों से कम ही बात करते थे।
