मुरादाबाद : वित्तीय अनियमितता में प्रथम दृष्टया दोषी मिलीं खंड शिक्षाधिकारी नगर निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीडीओ के आदेश पर डायट प्राचार्य की जांच में सामने नहीं आईं थी बीईओ

मुरादाबाद, अमृत विचार। एक दिन में दो अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कराकर धन के बंदरबांट के मामले में आखिकार शासन ने मुरादाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की खंड शिक्षाधिकारी नगर वंदना सैनी को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के लिए एडी बेसिक शिक्षा मेरठ को नामित किया है। अमृत विचार समाचार पत्र में पेज दो पर 23 अगस्त को वित्तीय अनियमितता में फंसीं बीईओ नगर, सीडीओ ने कराई जांच तो खुली पोल शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसका शासन ने संज्ञान लिया।

बेसिक शिक्षा विभाग की नगर क्षेत्र की खंड शिक्षाधिकारी आखिरकार वित्तीय अनियमितता के शिकंजे में फंसने के बाद निलंबित कर दी गई हैं। उनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक गौड़ निवासी विकास नगर, चंदौसी संभल ने जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों से इस वर्ष 15 अप्रैल को शिकायत की थी। इसमें आरोप था कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर हमारा आंगन हमारे बच्चे और विद्यालय प्रबंध समिति की संगोष्ठी के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित होना था, इसके लिए विभाग से क्रमशः 38,750 और 41,000 रुपये की धनराशि भेजी गई थी। लेकिन एक ही कार्यक्रम में दोनों का आयोजन दर्शाकर सरकारी धन के दुरुपयोग करने की शिकायत थी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 28 अप्रैल को डायट प्राचार्य को जांच सौंप दिया। उनके द्वारा प्रकरण की जांच के दौरान आरोपी खंड शिक्षाधिकारी नगर को कई नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन उन्होंने एक का भी जवाब नहीं दिया। 8 जुलाई को डायट प्राचार्य ने जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को दे दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच डायट प्राचार्य से कराई थी। उनकी रिपोर्ट में जांच के लिए स्पष्टीकरण मांगने पर आरोपी खंड शिक्षाधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर उन्हें प्रथम दृष्टया वितीय अनियमितता का दोषी माना गया।

सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार को एक सप्ताह में कार्रवाई कर जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया। जिसके क्रम में बीएसए ने 7 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक प्रयागराज को खंड शिक्षाधिकारी नगर के खिलाफ कारवाई की संस्तुति करते हुए पत्र लिखा था। जांच रिपोर्ट के आधार और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय के अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश, प्रयागराज कामता राम पाल ने खंड शिक्षाधिकारी नगर वंदना सैनी को 26 अगस्त को निलंबित करने का आदेश जारी कर एडी बेसिक मेरठ को विभागीय जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन अवधि में वंदना सैनी एडी बेसिक शिक्षा मुरादाबाद के कार्यालय से संबद्ध की गई हैं।

संबंधित समाचार