लखनऊ में गृहकर बकाये पर 24 भवन सील, वसूले 11.44 लाख
लखनऊ, अमृत विचार । नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ बुधवार को सभी जोनों में अभियान चलाया। बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई करते हुए 24 भवन सील कर दिए। आंशिक भुगतान के रूप में 11.44 लाख रुपये जमा कराए। बकाया गृहकर जमा न करने पर जोन 1 के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित गोल्ड ऑफसेट प्रिंटर्स और गोखले मार्ग स्थित एकेजी कन्सल्टेंट्स लिमिटेड नर्सिंग होम को सील कर दिया।
नगर आयुक्त ने बताया कि 31 अगस्त तक एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करने पर गृहकर में 10 प्रतिशत और व्यावसायिक भवन स्वामियों को 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाकर समय से अपना गृहकर जमा करें।
यह भी पढ़ें:-UP में बाढ़ का कहर : 22 जिलों के 700 से अधिक गांव जलमग्न, 2.52 लाख से अधिल लोग प्रभावित, राहत बचाव कार्य जारी
