केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन ने कुलसचिव को लिखा पत्र, प्रशासनिक अधिकारियों की समझ पर उठाये सवाल, जानिये पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में नर्सिंग ऑफिसर के लिए हालही में नियम लागू किये गये हैं। जिसके तहत नर्सिंग ऑफिसर को ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश नहीं लगाने और महंगे व भारी गहने पहनने पर रोक लगाई गई है।
इसी बात पर जानकारी साझा करते हुये केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन ने कुलसचिव को पत्र लिखकर कहा है कि आपकी जानकारी में लाना आवश्यक है कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को एथिक्स की जानकारी होती है, उन्होंने इसकी पढ़ाई कर रखी होती है। मरीज में संक्रमण की रोकथाम के लिए सोर्स ऑफ इंफेक्शन के सभी कारणों को जैसे नाखून न रखना, हाथों में गहने, घड़ी एवं अन्य कोई धागा न पहनने, नेल पेंट, मेहंदी न लगाने, बालों को बांध रखने की सीख नर्सिंग ऑफिसर को दी जाती है। इसका 90 प्रतिशत चिकित्सीय पेशेवर पालन भी करते हैं, लेकिन समझ से परे है कि केजीएमयू प्रशासन द्वारा ऐसा कौन सा शोध किया गया है, जिस पर महज केवल इसी बिंदु पर ही संसोधन कर नियम बनाया गया है।
एसोसिएशन ने पत्र में यह भी कहा है कि एसोसिएशन पिछले 8 महीने से नर्सिंग मैनुअल में मात्र तीन बिंदुओं पर संशोधन करने का अनुरोध कर रहा है, लेकिन आप के द्वारा केवल एक ही बिन्दु पर संसोधन किया गया है।
इसके अलावा पत्र के जरिये एसोसिएशन ने यह सवाल भी उठाया है कि यह नियम केवल नर्सिंग संवर्ग पर ही लागू होगा या फिर डॉक्टर, रेजीडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मियों पर भी लागू होगा। या फिर अन्य संवर्ग मरीजों में संक्रमण फैलाने के लिए स्वतंत्र हैं।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.केके.सिंह ने कहा है कि जो नियम बनाये गये हैं, वह सीनियर नर्सिंग ऑफिसर से हुई बातचीत से बनी सहमति के आधार पर ही बनाया गया है, लेकिन यदि इसके बाद भी कोई भ्रम पैदा हो रहा है, तो ऐसे में एक बार नर्सिेग ऑफिसर के साथ बैठक कर बातचीत की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-UP में बाढ़ का कहर : 22 जिलों के 700 से अधिक गांव जलमग्न, 2.52 लाख से अधिल लोग प्रभावित, राहत बचाव कार्य जारी
