प्रयागराजः तांत्रिक के बहकावे में रिश्तेदार ने की किशोर की क्रूर हत्या, जाने पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक व्यक्ति ने तांत्रिक के उकसावे पर अपने रिश्तेदार के 17 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने किशोर का सिर सैदपुर कछार में और धड़ नैनी के एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी शरण सिंह को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शरण सिंह ने कबूल किया कि उसने तांत्रिक के कहने पर किशोर पीयूष की हत्या की। शरण सिंह मृतक के दादा का भाई है। डीसीपी ने बताया कि शरण सिंह के बेटे और बेटी ने 2023 और 2024 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद वह एक तांत्रिक के पास गया और अपने बच्चों की मौत का कारण पूछा। तांत्रिक ने कहा कि पीयूष को मरना चाहिए था, लेकिन उसकी जगह तुम्हारे बच्चे मर गए, इसलिए उसे मार डालो। 

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को पीयूष के लापता होने की शिकायत करेली थाने में दर्ज की गई थी। उसी दिन उसकी हत्या की गई और धड़ नैनी के औद्योगिक क्षेत्र में एक नाले में मिला। सिर न मिलने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी थी। बुधवार को पीयूष का सिर करेली के सैदपुर कछार में पाया गया। 

पीयूष करेली के सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन दोपहर तक घर न लौटने पर उसकी मां कामिनी देवी स्कूल पहुंचीं। वहां पता चला कि पीयूष स्कूल गया ही नहीं था। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज की। 

पुलिस ने बताया कि शरण सिंह ने किशोर के सिर, हाथ और पैर काट दिए और धड़ को साड़ी में लपेटकर स्कूटी से ले जाकर नैनी के कुरिया लवायन गांव के पास नाले में फेंक दिया। एक स्थानीय महिला ने आरोपी को शव ठिकाने लगाते देख लिया और उसका हुलिया पुलिस को बताया, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

यह भी पढ़ेंः New US visa plan: ट्रंप प्रशासन ने वीजा नियमों में किए बड़े बदलाव, प्रस्ताव जारी... जानें छात्रों समेत कौन से लोगों के लिए तय होगी समय सीमा

संबंधित समाचार