Bareilly : जान देने की पोस्ट पर मेटा के अलर्ट से फरिश्ता बन रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

दिग्विजय मिश्रा, बरेली। एकांत में आत्महत्या करने के बजाय अब सोशल मीडिया पर लोग लाइव आकर या पोस्ट कर आत्महत्या कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट की स्क्रीनिंग करने में मेटा की सजगता और पुलिस की तत्परता से आत्महत्या की दहलीज पर खड़े जनपद के 11 लोगों की जान बचाई गई है। इन 11 परिवार के लिए बरेली पुलिस फरिश्ता के रूप में पहुंची और परिवार एक भयानक हादसे से गुजरने से बचा लिया गया।

बता दें कि पहले लोग जीवन से हारने और परेशान होने के बाद बिना किसी को बताए एकांत में जाकर आत्महत्या करते थे, लेकिन, अब इसका उल्टा हो रहा है। सोशल मीडिया के दौर में आत्महत्या करने वालों ने इसे भी फैशन बना दिया है। एकांत में आत्महत्या करने के बजाय सोशल मीडिया पर लाइव होकर और पोस्ट करके फंदा लगा रहे हैं। हालांकि मेटा की सजगता कई बार लोगों की जान बचाने में मददगार बन रहा है।

सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने जैसी पोस्ट को स्क्रीनिंग करके मेटा का सर्वर दिल्ली साइबर हेडक्वार्टर को अलर्ट भेजती है। इसके बाद वहां से संबंधित प्रदेश को वही अलर्ट भेजा जाता है। जहां से संबंधित जिले को अलर्ट मिलता है। मेटा की अलर्ट मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचती है और आत्मघाती कदम उठाने वाले की समस्या को जानकर उसके निदान का आश्वासन देती है। मेटा की इसी सक्रियता के आधार पर बरेली पुलिस अब तक जिले के 11 लोगों के आत्मघाती कदम उठाने की सूचना पर मौके पर पहुंची और उनकी जान बचाने में सफल रही।

पत्नी को डराने को लिखी पोस्ट, फिर भी पहुंच गई पुलिस

बारादरी थाना क्षेत्र के एक युवक ने मेटा और पुलिस दोनों को सकते में डाल दिया। युवक ने फेसबुक पर गले में फंदा डालकर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गुड बाय जिंदगी। मेटा से मिले अलर्ट पर पुलिस लोकेशन ट्रेस करके उसके घर पहुंच गई। यहां युवक पुलिस को सही सलामत मिला। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपनी पत्नी को डराने के लिए ये कदम उठाने की बात कही।

युवती से हुआ विवाद, आत्महत्या करने का किया पोस्ट
नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। मेटा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से बातचीत की तो पता चला कि उसके साथ एक युवती काम करती थी। इससे उसका विवाह होने वाला था। दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने पोस्ट कर दी। मौके पर पुलिस न पहुंचती तो उसकी जान जा सकती थी। इसी तरह इज्जतनगर क्षेत्र निवासी युवक ने वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह जहरीला पदार्थ पीते हुए नजर आ रहा था। पुलिस के पहुंचने पर बताया कि उसकी प्रेमिका अब बात नहीं करती है, जिसे डराने के लिए ऐसा किया था।

कार चलाने से किया मना, आत्महत्या करने की पोस्ट की

थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र निवासी युवक के पिता ने ड्राइविंग लाइसेंस न होने का हवाला देकर कार चलाने देने से मना कर दिया। इससे झुब्ध होकर उसने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की स्टोरी लगाई। मेटा के अलर्ट पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाते हुए समझाया। इस पर युवक ने वादा किया कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा। इसी क्रम में बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी छात्र की आईडी से प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या करने की पोस्ट की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने इससे इनकार कर दिया। जांच में पता चला कि उसकी आईडी को हैक करके किसी ने पोस्ट डाली थी।

एसएसपी अनुराग आर्य सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने से संबंधित पोस्ट पर मेटा से अलर्ट मिलता है। पुलिस फौरन लोकेशन ट्रेस करके मौके पर पहुंच कर लोगों की जान बचाती है। जिले में अब तक पुलिस को मेटा से 11 अलर्ट मिले हैं। पुलिस सभी 11 लोगों की जान बचाने में सफल रही है। इसके बाद पुलिस पीड़ित की काउंसिलिंग करती है, जिससे भविष्य में आत्मघाती कदम न उठाए।

संबंधित समाचार