लखीमपुर खीरी : लापता युवक का छठे दिन मिला तालाब में मिला शव
परिजनों ने हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की जताई आशंका
मितौली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के हैदर नगर गांव से पांच दिन से लापता युवक का शव पड़ोस के गांव पियरा के तालाब से बरामद हुआ है। शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के हैदरनगर में 23 अगस्त 25 को रामसहाय का पुत्र अनूप कुमार (18) खूंटे से छुटी भैंस पकड़ने के लिए पीछे पीछे गया था। देर शाम तक जब अनूप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। आस पास के खेतों व तालाबों में में ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने मितौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के छठे दिन उसका शव पड़ोस के गांव पियरा के तालाब में उतराता हुआ देखा गया। शव मिलने से हड़कंप मच गया आस पास के तमाम लोग शव देखने को इकठ्ठा हो गये। लोग तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना पाकर परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। शव देख परिवार वाले बिलखने लगे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिवार वालों ने हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेटे का शव देख बेसुध हो कर गिर गयी मां
मितौली। पांच दिन लापता बेटे की खोजबीन की जा रही थी बेटे का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। छठे दिन शव को पियरा गांव के तालाब में उतराता हुआ देखा गया सूचना पर दौड़ती हुई तालाब के पास जैसी ही पहुँची बेशुध होकर गिर गयी बेहोश हो गयी होश आने पर फिर रोने लगी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता का कहना है कि किसी ने बेटे की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया।
