खराब सड़कों ने बढ़ाया हादसों का खतरा: रोजाना 30-40 लोग पहुंच रहे अस्पताल, जिम्मेदार बेपरवाह

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नगर निगम और लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत पर नहीं दे रहा ध्यान 

कानपुर, अमृत विचार : शहर की सड़कें वर्तमान में काफी खराब है, नतीजन प्रतिदिन हैलट, उर्सला व कांशीराम अस्पताल में 30 से 40 लोग घायल होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस वजह से वाहन सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों की चपेट में आने, बजरी में फिसलने और गिट्टी में बाइक व स्कूटी का टायर फंसने की वजह से लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं, जिनमे से कई लोग निजी अस्पताल में भी इलाज करा रहे हैं। 
    
 पॉलिटेक्निक कॉलेज और मेट्रो डिपो के पास सड़क में भरा जलजमाव  : पॉलिटेक्निक कॉलेज और मेट्रो डिपो के पास जीटी रोड काफी क्षतिग्रस्त है। सड़क में न सिर्फ गड्ढें है, बल्कि बजरी और ईट तक फैली हुई है। इसके अलावा सड़क के किनारे काफी जलजमाव है। ऐसे में पॉलिटेक्निक छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आम लोगों को भी दिक्कत से गुजरन पड़ता है। मेट्रो डिपो के अधिकारियों को भी कार्यालय जाने के लिए इस जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। 

जर्जर सड़क

दलहन अनुसंधान के पास क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजरते वाहन : दलहन अनुसंधान के पास से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी और यहां तक महापौर भी गुजरती है, बावजूद इस मार्ग की काफी दुदर्शा है। हालांकि सड़कों में हुए गड्ढों को भरने के लिए एनएच लोक निर्माण विभाग ने गिट्टी जरूर डाल दी, जिसकी वजह से राह और कठिन हो गई है। गिट्टी कई बार उछलकर वाहन सवार लोगों से टकराने के बाद उनको घायल तक कर दे रही है। वहीं, गिट्टी में टायर फंसने से लोग गिरकर चुटहिल हो जा रहे हैं। 

नौ नंबर क्रासिंग से शारदा नगर वाली बदहाल सड़क :  नौ नंबर क्रासिंग से लेकर शारदा नगर की ओर जाने वाली सड़क भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है, ऐसे में वाहन सवार लोगों को आवागमन का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में गड्ढें और बजरी से बचने के लिए वाहनों की गति धीमी रहती है, जिसके कारण मार्ग पर दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक भी इस मार्ग से आती और जाती है, लेकिन बावजूद इसके वह सड़क को दुरुस्त करने में सफल नहीं हो पा रही है। 

सड़क में गड्ढा

देवकी टॉकीज से छपेड़ा पुलिया जाने वाले मार्ग पर फैली बजरी : देवकी टॉकीज से छपेड़ा पुलिया जाने वाले मार्ग पर भी जगह-जगह गड्ढें हैं और सड़क के बीचों-बीच और किनारे बजरी फैली हुई है। ऐसे में काकादेव कोचिंग आने और जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आम जनता को भी खराब सड़क का दंश झेलना पड़ रहा है। सड़कों की यह दशा तब है, जब इस मार्ग से जनप्रतिनिधि भी कई बार गुजरते हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी आवागमन करते हैं।

यह भी पढ़ें:-टाउनशिप में प्लाट का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, कारोबारी-बिजनेसमैन फंसे : पत्नी फर्जी केस कराती, एक आरोपी जेल भेजा गया

संबंधित समाचार