रामपुर : विकास कार्यों की जांच के दौरान बवाल, पुलिसकर्मी सहित 7 घायल
रामपुर, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर में गुरुवार को विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे अधिकारी के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक पुलिसकर्मी सहित दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर के कुछ ग्रामीणों ने गांव में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरतने की शिकायत प्रशासन से की थी। शिकायत के आधार पर गुरुवार को अल्पसंख्यक विभाग व जल निगम के अधिकारी गांव पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले शिकायतकर्ताओं को बुलाया और कार्यों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे। शिकायत को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताते हुए आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।आरोप-प्रत्यारोप के दौर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट में गांव के जुनैद और नूरहसन घायल हो गए। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन स्थिति वैसे ही रही। सूचना पाकर पुलिस भी गांव पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर देने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिली थी, मामले में छह सात लोग घायल हुए हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। झड़प में बीच-बचाव कर रहे पुलिसकर्मी सचिन भी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गय।
