Vedio : बच्चों को वैन से भेजते हैं स्कूल तो रहें सावधान, सुनिये इस महिला ने क्या कहा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। कुछ दिन पूर्व मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जानकारी साझा की थी कि यूपी की राजधानी लखनऊ में 500 से अधिक स्कूली वाहन चलाने वाले ड्राइवरों का आपराधिक रिकॉर्ड है, यह जानकारी ड्राइवरों के चरित्र सत्यापन के दौरान सामने आई थी। जिसके बाद इन सभी आपराधिक प्रवृत्ति वाले ड्राइवरों के प्रमाण पर रोक लगा दी गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने चरित्र सत्यापन और ड्राइविंग लाइसेंस जांच प्रक्रिया पूरी हुये बिना ड्राइवरों के स्कूल वाहन चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। 

दरअसल, कई बार स्कूल बैन से स्कूल जाने वाले बच्चे-बच्चियों के साथ अनहोनी होने के समाचार सामने आते रहे हैं। हालांकि बच्चे सुरक्षित रहें इसके लिए सरकार और प्रशासन लगतार प्रयास कर रहे हैं।

शुक्रवार को एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की वैन से आने जाने वाले बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सचेत रहने की गुजारिश की गई है। इस वीडियों में एक घटना का भी उल्लेख किया गया है। हालांकि इस वायरल वीडियों की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

वायरल वीडियों में महिला ने बताया है कि कैसे सजगता से अपने बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है। वायरल वीडियों में महिला ने यह बताया कि लखनऊ वालों आपकों बहुत ही जरूरी जानकारी देनी है। आज एक घटना हुई जो बहुत ही खतरनाक है, इस बारे में अभिभावकों से भी निवेदन किया है कि वह पुलिस से शिकायत करें।

हुआ यूं कि एक महिला अपने बच्चों को तैयार करने के लिए उठीं और अपने बच्चों को तैयार कर ही रहीं थी, लेकिन तभी एक वैन उनके घर पर आकर रुकी, उन्होंने समय नहीं देखा, उन्हे लगा कि बच्चों की वैन आ गई, हालांकि यह वैन समय से पहले आई थी। उन्होंने किचन से ही कहा कि रुकिये बेटी को भेज रही हूं, साथ ही वह काम करती जा रही थीं, जिसके चलते वह समय नहीं देख पाईं, लेकिन इस दौरान वैन चालक घंटी बजाता रहा। इसकी वजह से महिला को भी नीचे जाना पड़ा, देखा तो वैन दूसरी थी, ड्राइवर दूसरा था... ऐसे में उनकों ध्यान आया और उन्होंने रोजाना वैन लेकर आने वाले वैन चालक को फोन लगाया और पूछा आप कहां है, जिस पर रोजाना आने वाले ड्राइवर ने बताया कि वह 10 मिनट में पहुंच रहा है। यह जानकारी सामने आते ही उन्होंने तत्काल घर पर मौजूद वैन ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ होता देख वैन ड्राइवर समझ गया कि उसकी असलियत सामने आ गई है और वह वहां से भाग निकला। यह घटना बताने वाली महिला ने अपने वीडियों में यह भी कहा है कि अभिभावक जागरुक रहें, किसी अनजान वाहन में बच्चों को न बैठायें।

यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबंधित समाचार