गाजीपुर: चचेरी बहन का गला रेतने के बाद युवक ने खुद का भी गला काटा, इलके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी चचेरी बहन का गला काटने के बाद अपना गला भी काट लिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की गंभीर हालत में इलाज कराई जा रही है। युवक व युवती रिश्ते में चचेरे भाई-बहन बताई जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि सुनील चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान (25) निवासी दोहरीघाट जनपद मऊ जो अपने रिश्तेदारी देवरीडीह गांव दुल्लहपुर गाजीपुर में काफी समय से रहता था। शुक्रवार दोपहर में उसने अपने निकट रिश्तेदार मधु पुत्री दुर्गविजय सिंह निवासी देवरीडीह का गला काट दिया।
इसके बाद उसने खुद का भी गला का लिया। 

गंभीर रूप से घायल दोनों को गाजीपुर मेडिकल कालेज भेजा गया जहां पर युवती की मौत हो गयी और युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अभी घटना का कारण नही पता चल सका है।

संबंधित समाचार