डेंटल क्लीनिक में बच्चों को बंधक बनाकर साफ करायी टंकी, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर के ग्वारी गांव स्थित डेंटल क्लीनिक के स्टॉफ ने खेल रहे तीन बच्चों को पतंग देने के बहाने बुलाया। उसके बाद क्लीनिक में बंधक बनाकर तीन घंटे तक टंकी साफ करायी। इंकार पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। खोजबीन के दौरान तीन घंटे बाद बच्चे मिले तो आपबीती बतायी। विरोध करने पर स्टॉफ ने गाली-गलौज कर धमकाया। पुलिस ने दो महिला व एक पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

विकास खंड-5 स्थित ग्वारी गांव निवासी सतीश कुमार गौतम ने बताया कि 22 अगस्त की दोपहर भतीजा प्रिंस (8), आदित्य (10) व दिव्यांश उर्फ भोला (12) घर के बाहर खेलने गए थे। सतीश ने बताया कि करीब तीन बजे ग्वारी स्थित डा. प्रेक्षा यादव डेंटल क्लीनिक की दो महिला व एक पुरुष ने बच्चों को पतंग देने के बहाने घर बुलाकर कैद कर लिया। बच्चों को धमकाते हुए कहा कि छत पर लगी पानी की टंकी साफ करोगे, तभी यहां से जाने देंगे। इंकार पर जान से मारने की धमकी दी।

इसपर तीनों बच्चे रोने लगे। शाम तक बच्चों के घर न आने पर परिजन ने खोजबीन की तो पता चला कि तीनों को डेंटल क्लीनिक के पास देखा गया था। परिजन वहां पहुंचे तो तीनों बच्चे मिले। पूछने पर बच्चों ने बताया कि धमकाकर उनसे टंकी साफ करायी गयी है। परिजन के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकाया। सतीश ने मामले की शिकायत गोमतीनगर पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बंधक, मारपीट, गालाी-गलौज व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबंधित समाचार