सीतापुर में बाघ का आतंक : छह दिन के भीतर दो किसानों की ली जान, ग्रामीणों ने वन विभाग पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पांच किमी के भीतर किया दूसरा हमला, ग्रामीणों ने वन विभाग पर जताई नाराजगी, भारी संख्या में पुलिस बल और वन्य कर्मी मौजूद

सीतापुर, अमृत विचार। बाघ ने हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। पिछले छह दिनों के भीतर बाघ के दूसरे हमले से अब तक दो किसान की मौत हो चुकी है। पांच किमी से कुछ अधिक सर्किल क्षेत्र में हुई घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया। बढ़ते आक्रोश के बीच भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

महोली तहसील क्षेत्र के बसारा गांव वासी 50 वर्षीय किसान राकेश कुमार खेत में घास काटने निकले थे, तभी यूकेलिप्टस पेड़ के नजदीक झांड़ियों के पास से अचानक बाघ सामने आ गया, किसान के भागने से पहले ही बाघ झपट पड़ा, चीख – पुकार के बीच खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े, बाघ भीड़ बढ़ती देख किसान को छोड़कर भाग निकला, गंभीर अवस्था में किसान राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

cats

सूचना पाकर विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, डीएफओ नवीन खण्डेलवाल सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया। मुआवजे की मांग के साथ मिलने आश्वासन के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कई थानों की पुलिस मौजूद थी।

संबंधित समाचार