Kushinagar: RSS के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या, मारने के बाद गला दबाकर बैठे रहे आरोपी
कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)। कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की लाठी-डंडों और फरसे से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को सेमरा हरदो गांव में हुई। इंद्रजीत सिंह के छोटे बेटे और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि उनके खेत में कुछ लोग पशु चरा रहे हैं। सूचना मिलते ही उत्कर्ष खेत पर पहुंचे और वहां पशुओं को चरते देखकर पास में झोपड़ी बनाकर रह रहे परिवार से आपत्ति जताई। इस बात पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।
इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला किया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और फरसे से उनके सिर, चेहरे, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गंभीर वार किए। शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने उत्कर्ष की आंख फोड़ दी, उनका कान काट दिया और जमीन पर गिरने के बाद भी उनका गला दबाते रहे।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चारों आरोपी वहां मौजूद थे। पुलिस ने घायल उत्कर्ष को तुरंत पडरौना मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी मौके से फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। इंद्रजीत सिंह ने सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र यादव और ज्ञान यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी : पहले और दूसरे मातृत्व अवकाश के मध्य 180 दिनों का अंतराल आवश्यक नहीं
