CDRI में टी-10 रिसर्चर प्रीमियर लीग का आयोजन 5 से... निहाल द्विवेदी और अनुराग सिंह को Centurion Superkings ने 2.5 करोड़ में खरीदा
लखनऊ, अमृत विचारः सीडीआरआई (केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान) के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हिट एंड रन क्रिकेट क्लब व स्टाफ क्लब के सहयोग से टी-10 रिसर्चर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस शुक्रवार के दिन खिलाड़ियों की नीलामी वर्चुअल मनी के माध्यम से हुई।
स्टाफ क्लब के सचिव अमित कुमार ने बताया कि लीग में कुल छह टीमें भाग लेंगी, जिनके नाम सीडीआरआई की प्रमुख दवाओं पर रखे गए हैं। खिलाड़ियों की नीलामी में प्रत्येक टीम मालिक को 15 करोड़ वर्चुअल मनी दी गई, जिसमें उन्हें 16 खिलाड़ियों की टीम बनानी थी। सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में निहाल द्विवेदी और अनुराग सिंह (सीमैप) को सेंटक्रोमैन सुपरकिंग्स ने 2.5 करोड़ में खरीदा, वहीं रीयूनियन हीलर्स ने आदित्य प्रताप को 2 करोड़ में खरीदा। लीग में लखनऊ की चारों सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के 96 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक अधिकारी और शोधार्थी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 5 सितंबर से सीडीआरआई परिसर में शुरू होगी।
टीमें और उनके मालिक
रीयूनियन हीलर्स: पंकज प्रसून (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी)
गुगलिप राइडर्स: डॉ. अर्नब दास गुप्ता (सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक)
आर्टिथर प्रोटेस्टर्स: डॉ. वीरेंद्र प्रजापति (प्रिंसिपल वैज्ञानिक)
कीनमाइंड इन्हैंसर: डॉ. सी. बी. त्रिपाठी (वरिष्ठ वैज्ञानिक)
ज्वाइंट फ्रेश फाइटर्स: अरबिंद कुमार (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी)
सेंटक्रोमैन सुपरकिंग्स: डॉ. ऋषिकेश (वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीमैप)
यह भी पढ़ेंः Universities in UP: राज्य के मुरादाबाद और बलरामपुर विश्वविद्यालयों में 518 शैक्षिक पदों पर होगी नियुक्ति
