Universities in UP: राज्य के मुरादाबाद और बलरामपुर विश्वविद्यालयों में 518 शैक्षिक पदों पर होगी नियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

518 शैक्षणिक पदों पर

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार ने गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर में कुल 518 अस्थायी शैक्षिक पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के लिए प्रोफेसर के 39, एसोसिएट प्रोफेसर के 78 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 156 अर्थात कुल 273 पद तथा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के लिए प्रोफेसर के 35, एसोसिएट प्रोफेसर के 70 एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के 140 यानि कुल 245 पद सृजित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी नियुक्तियां शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और आरक्षण संबंधी नियमों का अनुपालन करते हुए की जाएंगी। साथ ही पदों को केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों की आवश्यकता अनुसार भरा जाएगा जिनका संचालन विश्वविद्यालयों में हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे न केवल उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी दूर होगी बल्कि स्थानीय स्तर पर शिक्षण एवं शोध से जुड़े रोजगार अवसरों का भी विस्तार होगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu & Kashmir landslide: जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के कारण मकान ढहा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

संबंधित समाचार