MBBS Admission: एमबीबीएस दाखिलों में सेंधमारी, फर्जी प्रमाणपत्र पर 66 दाखिले, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में तमाम प्रयासों के बाद भी मुन्ना भाई एमबीबीएस गिरोह पर लगाम नहीं लग पा रही। बीते वर्ष फर्जी जाति प्रमाणपत्र की तरह इस वर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए बड़ी संख्या में दाखिला लेने का खुलासा हुआ है।

प्राथमिक जांच में प्रमाणपत्र के फर्जी मिलने पर, दाखिले निरस्त कर आरोपी अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया फिरोजाबाद स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एक छात्रा के दाखिले में संदेह होने पर जांच कराई गई।

जांच में जिलाधिकारी आगरा ने फ्रीडम फाइटर का सर्टिफिकेट को फर्जी बताया। जिसके बाद दाखिला निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार नौ जिलों में करीब 66 स्टूडेंट्स के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (फ्रीडम फाइटर) आश्रित का प्रमाण पत्र जाली पाये गये हैं। संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को जांच कराकर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।

जिन जिलों में मामले फर्जी पाये गये हैं उनमें बलिया, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, आगरा, वाराणसी और मेरठ शामिल हैं। एमबीबीएस में दो प्रतिशत अर्थात 88 सीटें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे के लिए आरक्षित थीं। इनमें 79 सीटों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अश्रितों ने अभी तक दाखिला लिया है, जिसमें 71 के दाखिले पूरे हो गए हैं।

संबंधित समाचार