Bareilly :  शराब पीने से दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर, हरियाणा से आई थी दारू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अलीगंज थाना क्षेत्र में शराब पीने से दो लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा तीन दोस्तों ने मिलकर शुक्रवार की रात इतनी शराब पी कि तीनों की हालत बिगड़ गई। शनिवार सुबह दो की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।

पूरी घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगाई दत्तनगर गांव की है। 35 साल के रामवीर और 45 साल के सूरजपाल और 40 साल के भगवानदास ने शुक्रवार की रात खूब शराब पी। देर रात तक जाम छलकते रहे।  भगवानदास हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था। वही शराब हरियाणा से लाया था। लिहाजा तीनों दोस्तों ने मिलकर गांव में शराब पार्टी रखी। विजयपाल के ट्यूबवैल पर सुबह आठ बजे से दोपहर तक तीनों दोस्त शराब पीते रहे। शाम को अचानक तीनों की हालत बिगड़ गई। जिसमें रामवीर ने दम तोड़ दिया।

गांव वाले सूरजपाल और भगवानदास को अस्पताल लेकर भागे और भर्ती कराया। मगर सूरजपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती भगवानदास की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अफसर भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि भगवान दास फरीदाबाद हरियाणा में काम करता है। गुरुवार की शाम को फरीदाबाद से लौटकर आया तो अपने साथ देशी शराब की बोतल खरीद कर लेकर आया था।  शुक्रवार सुबह अपने दोस्तों के साथ स्प्राइट की बोतल में घर से शराब डालकर विजयपाल की ट्यूबवेल पर लेकर गया था। शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी। फिलहाल गांव में शराब पीने से किसी अन्य की तबियत खराब नहीं है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति