Amroha : प्रताड़ना से तंग आकर की थी हैंडलूम कारोबारी ने आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। हैंडलूम कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उसकी भाभी सहित 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कारोबारी की मौत के बाद परिजनों को उसके मोबाइल में वीडियो व सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमे कई लोगों पर उत्पीड़न का आरोप है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल (नई बस्ती) में अताउल्लाह का परिवार रहता है। उनका 32 वर्षीय बेटा गुफरान हैंडलूम कारोबारी था। आरोप है कि बीते कुछ दिन से मोहल्ला कोट का रहने वाला फजल अहमद, मोहल्ला सराय कोहना का रहने वाला सोनू कबाब वाला, बब्लू व मोहसिन, मोहल्ला चाहमुल्लान का रहने वाला अय्यूब बावर्ची, मोहल्ला बटवाल का रहने वाला तंजीम बेग, मोहल्ला तलवार शाह का रहने वाला सलीम और सगी भाभी सना गुफरान को प्रताड़ित कर रहे थे। 24 अगस्त की शाम चार बजे फजल ने पुलिस की मदद से गुफरान को कोट पुलिस चौकी पर बुलाया। 

सभी आरोपी पहले से वहां मौजूद थे। इन सभी ने वहां गुफरान से दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि फजल ने दरोगा के सामने ही गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद गुफरान को खींचते हुए एक दुकान पर ले गए। वहां बंधक बनाकर मारपीट की। इसके बाद गुफरान घर पहुंचा और कमरा अंदर से बंद कर पंखे से दुपट्टी बांधकर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने गुफरान का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक वीडियो मिला। 

जिसमें गुफरान ने अपनी मौत के लिए फजल, सोनू कबाब वाला, बबलू, मोहसिन, अय्यूब बावर्ची, तंजीम बेग, सलीम और सना को जिम्मेदार ठहराया। डायरी में एक पेज का सुसाइड नोट भी लिखा मिला। शुक्रवार को मृतक गुफरान के पिता अताउल्लाह रिश्तेदारों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि मृतक की भाभी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

संबंधित समाचार