प्रशासन ने बस हाल पूछा, मंडलीय टीम की मदद से सकुशल लौटे 32 श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मां वैष्णो देवी यात्रा से शनिवार को बाराबंकी पहुंचे श्रद्धालुओं का जत्था

बाराबंकी, अमृत विचार : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम भरथीपुर के 32 श्रद्धालु शनिवार देर शाम बाराबंकी लौट आए। श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा के दौरान खराब मौसम और आवागमन बाधित होने से वे जम्मू में फंस गए थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने सिर्फ हाल पूछा, लेकिन किसी तरह की मदद नहीं की। जबकि मंडलीय टीम ने सहयोग कर उन्हें सकुशल घर वापसी में मदद की।

जम्मू में फंसे श्रद्धालु : यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे भाजपा मंडल महामंत्री दीपक वर्मा ने बताया कि 23 अगस्त को जत्था ट्रेन से मां वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ था। 27 अगस्त को वापसी होनी थी, लेकिन पठानकोट में पुल टूटने और ट्रेन सेवाएं बाधित होने से वे सभी जम्मू में रुक गए। श्रद्धालु श्री बाँके बिहारी गोरखा मंदिर, नानक नगर (जम्मू) में ठहर गए। इस दौरान बच्चों की तबीयत बिगड़ी और खाने-पीने के लिए पैसे भी खत्म हो गए।

सोशल मीडिया से लगाई मदद की गुहार : दीपक वर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सरकार और जिला प्रशासन से मदद की अपील की। उनका कहना है कि प्रशासन से कोई ठोस सहयोग नहीं मिला, केवल हालचाल ही पूछा गया।

मंडलीय टीम ने बढ़ाया मदद का हाथ : वीडियो वायरल होने के बाद मंडलीय टीम सक्रिय हुई और पूरे जत्थे की मदद के लिए आगे आई। टीम के सहयोग से 32 श्रद्धालु शनिवार को सफदरगंज रेलवे स्टेशन, बाराबंकी पहुंचे। यहां उनके परिजन, सहयोगी कार्यकर्ता और ग्रामीण उन्हें सकुशल देखकर उत्साहित हो उठे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : 50 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग और निर्माण ध्वस्त, बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन

संबंधित समाचार