Kanpur Robot Restaurant: यहां काम करता है रोबोट वेटर, ढाई मिनट में खाना होता है सर्व
कानपुरः आप एक रेस्टोरेंट में बैठे हैं और वहां आपकी भूख मिटाने के लिए आपका खाना कोई वेटर नहीं, बल्कि एक रोबोट ला रहा है, यह देखकर एकबारगी आप चौंक जरूर जाएंगे। यकीनन आप अपना खाना भूल जाएंगे और रोबोट को देखना शुरू कर देंगे, उससे बात करने की कोशिश करेंगे। यह मजेदार अनुभव आप कानपुर के रोबोट रेस्टोरेंट में ले सकते हैं। रोबोट वाले वेटर्स का यह शहर में पहला रेस्टोरेंट है, जो लोगों को खाना परोसता है।
मेक इन इंडिया के तहत तैयार किए गए तरह-तरह के रोबोट रिटेल बिजनेस, ई-कॉमर्स, वेयर हाउसिंग कुरियर, मल्टीस्टोर फूड एंड ब्रेवरीज के क्षेत्र में पहले ही काम कर रहे थे, अब होटल और रेस्टोरेंट में भी इनका तेजी से इस्तेमाल शुरू हो गया है। कानपुर में खुले पहले एआई आधारित रोबोट रेस्टोरेंट की खासियत है कि यह खाना ऑर्डर होने के बाद टेबल टू टेबल खाना लेकर आता है। इसके लिएरेस्टोरेंट में एक कमांड सेंटर बनाया गया है। जिसके जरिए पूरा संचालन होता है। रोबोट केवल ढाई मिनट में 18 टेबल पर खाना पहुंचा देता है। फिलहाल रेस्टोरेंट में दो रोबोट लाए गए हैं। ये रोबोट पूरी तरह जीपीएस और एआई सिस्टम पर काम कर रहे हैं। रेस्टोरेंट में 18 टेबल हैं। हर टेबल से जीपीएस कनेक्ट है। इसके जरिए ही रोबोट टेबल तक पहुंचता है और खाना सर्व करता है।
यह भी पढ़ेंः Big Boss 19: प्राइवेट जेट में शादी करेंगी... बिग बॉस फेम तान्या मित्तल
