Amethi News: शिवलिंग से चांदी उड़ा ले गए चोर... प्राचीन शिव मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के मानशाहपुर गांव की घटना, पुलिस जांच में जुटी

मुसाफिरखाना/अमेठी, अमृत विचार। मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के मानशाहपुर गांव में बीती रात चोरों ने प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग और अरघे पर लगी चांदी की परत काटकर उखाड़ ली और फरार हो गए।सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में जल चढ़ाने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। देखते ही देखते गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुट गए।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी गांव में असलहे के दम पर एक महिला से लूट की वारदात भी हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

MUSKAN DIXIT (17)

इस मामले में मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि चोरों ने मानशाहपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाया है, जिसमें शिवलिंग पर चढ़ी चांदी का कुछ हिस्सा चोरी हुआ है।

यह भी पढ़ेंः UP Monsoon: 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चेतावनी जारी

संबंधित समाचार