पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, कहा- कहा- मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव से अपने व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने स्टेज पर अंजलि के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने न केवल पवन सिंह की छवि को नुकसान पहुंचाया, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना गुरुवार को उस समय घटी जब पवन सिंह अपने नए गाने 'सइयां सेवा करे' के लॉन्च इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। इस मौके पर अंजलि राघव भी मौजूद थीं और वे दर्शकों को संबोधित कर रही थीं। तभी पवन सिंह ने अचानक उनकी कमर पर हाथ रख दिया, जिससे अंजलि असहज दिखीं। हालांकि, कार्यक्रम उसी समय खत्म हो गया, लेकिन वहां मौजूद किसी दर्शक ने इस पल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिसके बाद पवन सिंह की जमकर आलोचना हुई। लोगों ने उनके इस व्यवहार को असंवेदनशील और अनुचित बताया।

इसके बाद अंजलि राघव ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में इस घटना पर खुलकर बात की। उन्होंने पवन सिंह के व्यवहार को अपमानजनक करार देते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री में काम न करने का फैसला सुनाया। अंजलि ने कहा कि वे ऐसी मानसिकता वाले लोगों के साथ काम नहीं करना चाहतीं। इस बीच, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी उन पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए, जिसने विवाद को और हवा दी।

पवन सिंह का माफीनामा

बढ़ते विवाद और अंजलि की प्रतिक्रिया के बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा साझा किया। उन्होंने लिखा, "अंजलि जी, व्यस्तता के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस घटना की जानकारी मिली, तो मुझे बहुत दुख हुआ। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। हम कलाकार हैं और मंच पर ऐसा अनजाने में हो जाता है। फिर भी, अगर मेरे व्यवहार से आपको ठेस पहुंची, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।" 

यह माफीनामा भी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि यह माफी विवाद को शांत कर पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड 

संबंधित समाचार