कानपुर : जुलूस-ए-मोहम्मदी में लहराएंगे 1 लाख छोटे हरे झंडे
कानपुर, अमृत विचार। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर परेड ग्राउंड से निकलने वाले एशिया के सबसे जुलूस-ए-मोहम्मदी में इसबार बड़े झंडों के बजाए छोटे छोटे झंडे लहलहाते दिखाई देंगे। इसी प्रकार शहर के दर्जनभर से अधिक क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस में भी छोटे झंडे ही दिखाई देंगे।
कानपुर समेत पूरे देश में 4 सितंबर को रात में जश्ने चिरागां होगा जबकि 5 सितंबर को परेड ग्राउंड से शहर जमीअत उलमा की जानिब से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेगा। इसी प्रकार जाजमऊ, रेल बाजार, फेथफुलगंज, सुजातगंज, रोशननगर, मछरिया, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकलेगा और ईद मीलादुन्नबी मनाया जाएगा। कई बार हाईटेंशन में बड़े झंडों का सिरा टकरा गया जिससे करंट लगने से कई लोग झुलस गए और कई की मौत हो चुकी।
ऐसे में झंडे के डंडे का साइज कम करने की गुजारिश उलेमा ने की। इस बार एक लाख से अधिक छोटे हरे झंडे बाजारों में बिकने लगे हैं। सबसे ज्यादा बेकनगंज, डॉ. बेरी चौराहा, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, मछरिया, कंघी मोहाल समेत कई क्षेत्रों में झंडे बेचने वाले दुकानदार सक्रिए हो गये हैं। इसी प्रकार बड़े झंडों को लोगों ने अपने घरों में लगाने का फैसला लिया है जो धीरे धीरे लगने भी लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड
