प्रेमजाल की खतरनाक सच्चाई : नाबालिग छात्रा का वीडियो बना, डेढ़ साल तक करता रहा शोषण
लखनऊ, अमृत विचार : 16 साल की एक नासमझ छात्रा… जिसकी ज़िंदगी किताबों और सपनों में बीत रही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर हुई एक "दोस्ती" उसकी दुनिया बदल देगी, उसने सोचा भी नहीं था। जहां एक शख्स ने उसे फरेब के जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक फोटोग्राफ को मोबाइल में सेवकर डेढ़ साल तक छात्रा उसका शोषण करता रहा।
दोस्ती से हुई फरेब की शुरूआत : पारा की रहने वाली इस छात्रा की मुलाकात सोशल मीडिया पर राजा मौर्या उर्फ अमित से हुई। पहले तो बातें हंसी-मज़ाक तक सीमित रहीं। राजा ने मीठी-मीठी बातें कीं, भरोसा जीता और धीरे-धीरे उसे प्यार का यकीन दिलाया। जिसके बाद राजा ने छात्रा को शादी का सपना दिखाया, लेकिन सपनों के बीच उसने एक अश्लील वीडियो बना लिया। यहीं से मासूम की ज़िंदगी कैद हो गई। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने डेढ़ साल तक उसका शोषण किया। हालांकि, छात्रा लोकलाज और डर की वजह से खामोश रही।
हर दिन डर में जीती रही कि कहीं उसका राज़ उजागर न हो जाए। रविवार को छात्रा ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और मां को सब कुछ बता दिया। मां की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपी राजा मौर्या उर्फ अमित के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कह गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में निर्माणाधीन मकान से गिरकर मिस्त्री की मौत, परिवार में मातम
