लखनऊ में निर्माणाधीन मकान से गिरकर मिस्त्री की मौत, परिवार में मातम
अमृत विचार, लखनऊ : तालकटोरा थाना अंतर्गत राजाजीपुरम कोठारी बंधु तिराहा के पास रविवार को निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री कल्लू (60) की दर्दनाक मौत हो गई। शिनाख्त के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर निवासी कल्लू राजगीर मिस्त्री का काम करता था। रविवार को वह रामशंकर के मकान की दूसरी मंजिल पर पाढ़ पर चढ़कर निर्माण कार्य कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कल्लू नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर साथियों ने उसे घायल अवस्था में आरएलबी अस्पताल (रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय) में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने कल्लू को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। कल्लू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मुरैला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से इलाके में भी शोक की लहर है।
बंद घर से युवक का शव मिलने पर सनसनी
ठाकुरगंज थाना अंतर्गत के कंघी टोला में रविवार को बंद घर से युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। दुर्गंध फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आसपास के लोगों से पूछताछ शुरु की।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त आकाश मौर्य (33) के रूप में हुई है। बहनोई सौरभ ने बताया कि दोपहर में आकाश के घर से बदबू आने लगी। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो आकाश का शव फर्श पर पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार, आकाश नशे का आदी था और अविवाहित था। शव काफी खराब हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : MLC के चालक को सरेराह पीटा, जान से मारने की धमकी
