लखनऊ : MLC के चालक को सरेराह पीटा, जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में गुंडागर्दी का आलम इस कदर बढ़ गया है कि एमएलसी के चालक तक सुरक्षित नहीं हैं। विशाल खंड-2 निवासी गुरु, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रामचंद्र सिंह प्रधान की गाड़ी चलाते हैं।

गुरु ने बताया कि 29 अगस्त को वह मलिहाबाद विद्यालय से कार लेकर गोमतीनगर स्थित आवास लौट रहे थे। रास्ते में लक्ष्मण मेला से बैकुंठ धाम जाने वाली सड़क पर काले रंग की दो स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया। 1090 चौराहे के पास उन्होंने कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया।

नाम पूछने के बाद आरोपियों ने चालक की बेरहमी से पिटाई की। जातिसूचक गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। गुरु ने तत्काल एमएलसी को फोन कर घटना की जानकारी दी और अगले दिन 30 अगस्त को दोनों स्कॉर्पियो के नंबर लिखकर गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी।

गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों गाड़ियों के नंबर आरटीओ से ट्रेस कराए जा रहे हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मेजर की कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने उड़ाया बैग

राजधानी में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि सेना के अधिकारी भी उनकी नजरों से नहीं बच पा रहे। आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास चोरों ने मेजर की कार का शीशा तोड़कर बैग पार कर दिया।

फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी मेजर आयुष द्विवेदी, जो कमांड हॉस्पिटल एएमसी में तैनात हैं, ने बताया कि 26 अगस्त की रात उन्होंने आलमबाग मेट्रो स्टेशन चंद्रनगर गेट के पास अपनी कार खड़ी की थी। वह रॉयल कैफे से खाना पैक कराने गए थे।

कुछ ही मिनटों बाद वापस लौटे तो देखा कि कार की पिछली विंडो का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है। बैग में 5 हजार रुपये नकद, विभागीय चाभियां, जरूरी दस्तावेज, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान रखा हुआ था। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों का सुराग लगा लिया जाएगा

यह भी पढ़ें:- अंसल निदेशकों पर शिकंजा : 11 साल बाद भी फ्लैट न मिलने पर FIR

संबंधित समाचार