अंसल निदेशकों पर शिकंजा : 11 साल बाद भी फ्लैट न मिलने पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : सुशांत गोल्फ सिटी प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा प्रकरण में पटेलनगर, इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी दिनेश कुमार की शिकायत पर अंसल जेनिथ टॉवर यूनिट से जुड़े निदेशकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2014 में उन्होंने अंसल कंपनी के दफ़्तर में फ्लैट बुक कराया था। इसके एवज में उन्होंने ₹8,56,206 रुपये जमा किए थे। लेकिन तय समय पर न तो फ्लैट मिला और न ही रकम वापस की गई। लगातार 11 साल तक टालमटोल करने के बाद पीड़ित ने थकहार कर पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

साइबर ठगी का शिकार बने फौजी: फर्जी मैसेज से 25 हजार रुपये उड़ाए

साइबर ठगों ने सेना के जवान को ही अपना शिकार बना डाला। निलमथा, चंद्रशेखर नगर निवासी सैन्यकर्मी मनोज सिंह बिष्ट के खाते से जालसाजों ने ₹25,000 हड़प लिए।  पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त को उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को असम राइफल का परिचित बताते हुए कहा कि किसी को तुरंत रुपये भेजने हैं लेकिन उसके खाते से ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रहा। इस दौरान उसे झांसा देने के लिए फर्जी क्रेडिट मैसेज भी भेजा गया।

भरोसा होने पर पीड़ित ने 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब शक हुआ तो जांच करने पर ठगी की पुष्टि हुई।  कैंट कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। एसओ गुरप्रीत कौर के मुताबिक मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है और जांच तेज़ कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Explosion in firecracker factory : 100 मीटर दायरे में तबाही, अवैध पटाखा फैक्ट्री पर उठे सवाल

 

 

 

संबंधित समाचार