Explosion in firecracker factory : 100 मीटर दायरे में तबाही, अवैध पटाखा फैक्ट्री पर उठे सवाल
लखनऊ, अमृत विचार : बेहटा इलाके में रविवार को हुए भीषण पटाखा विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि 100 मीटर के दायरे में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये। दीवारें गिर गईं, छतें धंस गईं और लोगों के घरों का सामान चकनाचूर हो गया। धमाके की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
हादसे में दो की मौत, कई घायल : धमाके के वक्त आलम, रहीस बानो, हूरजहां, इमरान और उनके बच्चे घरों के भीतर थे। मलबे में दबकर कई लोग घायल हो गए। झुलसे आलम और मुन्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इरशाद (70%) और नदीम (68%) गंभीर रूप से झुलस गये हैं। दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : धमाके की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद मलबे को हटाया गया। इस दौरान आलम के घर के पास भारी मात्रा में पटाखा और विस्फोटक बरामद हुए। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पटाखा बनाने और रखने की आशंका जताई गई है।
ग्रामीण बोले-यह चौथी घटना : स्थानीय लोगों ने बताया कि यह चौथी बार धमाका हुआ है। इसके बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही से हर बार हादसा दोहराया जा रहा है।
पुराने हादसे दिलाते हैं डर : लखनऊ और आसपास के इलाकों में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में विस्फोट की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।
- 2018 : काकोरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
- 2019 : मोहनलालगंज में धमाका, छह घायल
- 2022 : बीकेटी में विस्फोट, एक की मौत और 14 घायल
- अप्रैल 2025 : गोसाईगंज में पटाखा कारखाना हादसा
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में अवैध संबंधों के विरोध में पत्नी को पीटा, बाइक न मिलने पर बोला तीन तलाक
