1 September: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें फ्यूल के दामों में क्या हुआ बदलाव
नई दिल्लीः तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार, 01 सितंबर 2025 से विमान ईंधन (एटीएफ) और वाणिज्यिक उपयोग वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। यह कटौती विभिन्न शहरों में अलग-अलग दरों पर लागू की गई है।
विमान ईंधन की कीमतों में कमी
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, विमान ईंधन की कीमतों में निम्नलिखित कटौती की गई है:
- दिल्ली: 1,308.41 रुपये (1.42%) की कमी के बाद अब 90,713.41 रुपये प्रति किलोलीटर।
- कोलकाता: 1,278.72 रुपये (1.34%) सस्ता होकर 93,886.18 रुपये प्रति किलोलीटर।
- मुंबई: 1,244.31 रुपये (1.45%) की कटौती के बाद 84,832.83 रुपये प्रति किलोलीटर।
- चेन्नई: 1,360.30 रुपये (1.42%) कम होकर 94,151.96 रुपये प्रति किलोलीटर।
यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन की कीमतों में कमी की गई है।
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे
19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 51.50 रुपये तक की कटौती की गई है। अप्रैल 2025 से अब तक यह छठी बार है जब इन सिलेंडरों के दाम कम किए गए हैं। हालांकि, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को अप्रैल के बाद कोई राहत नहीं मिली है।
नई कीमतें इस प्रकार हैं:
- दिल्ली: 51.50 रुपये सस्ता, अब 1,580 रुपये प्रति सिलेंडर।
- चेन्नई: 51.50 रुपये की कमी, अब 1,738 रुपये प्रति सिलेंडर।
- कोलकाता: 50.50 रुपये सस्ता, अब 1,684 रुपये प्रति सिलेंडर।
- मुंबई: 51 रुपये की कटौती, अब 1,531.50 रुपये प्रति सिलेंडर।
यह कटौती वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी कीमतों में राहत का इंतजार है।
यह भी पढ़ेंः 1 सिंतबरः र्जेंटीना में पहली यूरोपीय बस्ती.... सैंक्चुरी स्पिरिटु और स्थानीय मूल निवासियों के साथ धोखा
