Bareilly : बारिश में तालाब बनीं स्मार्ट सिटी की सड़कें, गलियों से लेकर पॉश इलाके पानी-पानी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बीते चार दिन से रुक-रुककर बरसात का सिलसिला लागातार जारी है। रविवार को पूरा दिन बरसात के नाम रहा। देर रात तक बारिश ने लोगों को हलकान कर दिया। लागातर हो रही ये बारिश सोमवार को भी जारी रही। जिसने शहर के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। शहर का कोई इलाका शायद जलमग्न होने से बचा हो। ज्यादातर इलाकों में बरसात की वजह से पानी भर गया।

सोमवार को मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ स्कूल, बिहारीपुर, किला, मलूकपुर, जैसे इलाकों में लोग जलभराव से परेशान रहे। वहीं बरसात ने पॉश कॉलोनियों को भी नहीं बख्शा। राजेंद्र नगर जैसी कॉलोनियां बरसात के पानी से लबालब नजर आईं। राजेंद्र नगर का ए ब्लॉक तलाब की शक्ल में तब्दील नजर आया। इसके अलावा इंदिरा नगर और डीडीपुरम जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति से लोग परेशान हुए। सड़कों पर भरे लबालब पानी से राहगीरों और आसपास के लोगों को दिक्कत पेश आई।

मॉडल टाउन के खालसा इंटर कॉलेज के अंदर पानी भर गया। कॉलेज का पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया। मॉडल टाउन के हरिमंदिर चौराहा पर पानी भरने से आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेजिडेंट गार्डन, हजियापुर, चक महूमद, पशुपतिनाथ मंदिर के पास सड़के जलमग्न हो गईं।

 

संबंधित समाचार