यूपी के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले! 20 करोड़ से बनेगा आधुनिक इंडोर स्टेडियम, खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करेगी योगी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : रामनगरी को खेल और युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक नया तोहफा मिलने जा रहा है। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर वशिष्ठ कुंड में निकट तकरीबन 20 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित स्टेडियम न केवल स्थानीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि अयोध्या को एक नए खेल केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगा। 

इस स्टेडियम का निर्माण 14 कोसी मार्ग पर दो हजार स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में किया जाएगा। युवा खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। नगर निगम द्वारा कराए जा रहे इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। नगर निगम की इस पहल से अयोध्या न केवल धार्मिक, बल्कि खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी एक नया मुकाम हासिल करेगी।

बैडमिंटन कोर्ट व 10 मीटर की शूटिंग रेंज रहेगा

स्टेडियम में बैडमिंटन के चार कोर्ट, बास्केटबॉल और अन्य इंडोर खेलों के लिए विश्वस्तरीय कोर्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक 10 मीटर की शूटिंग रेंज भी प्रस्तावित है, जो निशानेबाजी में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा। स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हर आधुनिक संसाधन उपलब्ध होगा। प्रस्तावित सुविधाओं में एक कैफेटेरिया भी शामिल है, जहां खिलाड़ी और दर्शक आराम से समय बिता सकेंगे। स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था, कमरे, और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी होंगी।

युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

वैसे तो रामनगरी में अभी दो स्टेडियम बने हुए हैं। एक डाभासेमर तो दूसरा मकबरा में मौजूद है, लेकिन इस स्टेडियम के बनने से अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच मिलेगा। विशेष रूप से निशानेबाजी, बैडमिंटन, और बास्केटबॉल जैसे खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में वशिष्ठ कुंड के निकट निर्माण प्रस्तावित है। डीपीआर शासन को भेज दी गई है। मंजूरी िमलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : बेंगलुरु भगदड़ के पीड़ित परिवारों को RCB देगा 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, 11 की हुई थी मौत

 

 

संबंधित समाचार