फर्जी आधार पर बाइक अपने नाम ट्रांसफर कराने वाला गया जेल, सरोजनीनगर RTO पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार। जाली दस्तावेजों के आधार पर वाहन हस्तांतरण कराने सरोजनीनगर स्थित आरटीओ आफिस पहुंचे युवक को कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बाइक (यूपी 32 एफएम 6632) ओमप्रकाश निवासी ईश्वरीखेड़ा नगराम के नाम पंजीकृत है। इसके हस्तांतरण के लिए शनिवार को आरटीओ ऑफिस लखनऊ में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
आवेदनकर्ता ने वाहन स्वामी के नाम पर आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र जमा किए। आरटीओ अधिकारियों को आधार कार्ड प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हुआ। आवेदक से कमरे में बुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका वास्तविक नाम देवानंद निवासी सिकंदरपुर अमौलिया गोसाईगंज है। आरोपी ने जाली आधार कार्ड बनाकर बाइक अपने नाम कराने की कोशिश की थी। जिसके आदेश पर आरटीओ के वरिष्ठ सहायक श्रवण कुमार सिंह ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
