सॉइल टेस्टिंग पूरी, ट्रैफिक फ्लो और बॉटल नेक चिह्नित! बसंत कुंज में बनेगा मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, 50 एकड़ में होगा निर्माण
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में प्रस्तावित दूसरे फेस की मेट्रो का DPR पूरा हो चुका है इसके अलावा मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 50 एकड़ में वसंत कुंज में डिपो बनाया जाएगा। इसके लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) और लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा है। भूमि हस्तांतरण को लेकर एलडीए अधिकारियों के साथ एक बैठक हो चुकी है। उसमें एलडीए ने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्रस्तावित डिपो की भूमि का मानचित्र दिया था।
प्रस्तावित भूमि और डीपीआर में दिखाई गई भूमि में अंतर था। एलडीए के नक्शे के हिसाब से लखनऊ मेट्रो ने डिपो का संशोधित ले आउट भी तैयार कराया है, जिसे एलडीए को भेज दिया है। नए लेआउट में मछली मंडी की भी जमीन शामिल है। हालांकि हरदोई रोड स्थित वसंतकुंज की मछली मंडी की जमीन देना मुश्किल है, लेकिन एलडीए इसका परीक्षण कर रहा है।
यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो की टीम ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर सात महीने से काम कर रही है। पाइप लाइन से लेकर सभी बाधाओं का परीक्षण कर सॉइल टेस्टिंग भी करवा ली गई है। पूरे रूट को चार हिस्सों में बांटकर ट्रैफिक फ्लो और बॉटल नेक भी चिह्नित किए गए हैं। इससे निर्माण में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि कॉरीडोर में जो रूट आ रहे हैं, उसके लिए ड्राइंग-डिजाइन तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है।
ये भी पढ़े : Ganesh Chaturthi: लखनऊ के RML पहुंची अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, बप्पा की संध्या आरती कर सुनाया गीत
