Ganesh Chaturthi: लखनऊ के RML पहुंची अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, बप्पा की संध्या आरती कर सुनाया गीत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार,लखनऊ : लखनऊ के चौक स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में उत्तर प्रदेश के मराठी समाज की ओर से आयोजित गणेश उत्सव में रविवार की शाम फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे बप्पा के भक्त के रूप में पहुंचीं। उन्होंने न सिर्फ महिलाओं के साथ यहां आरती की बल्कि फिल्म प्यार झुकता नहीं का एक गीत भी प्रस्तुत किया। संध्या आरती में पद्मिनी कोल्हापुरे को अपने बीच पाकर लोग उत्साहित हो उठे। 

वह यहां पूरी तरह से बप्पा के भक्त के रूप में आईं और उन्होंने आरती की लेकिन प्रशंसकों ने जब उनसे गाने की फरमाइश की तो वह इसे टाल नहीं पाईं। उन्होंने अच्छे अंदाज में सुनाया :- तुमसे मिलकर न जाने क्यों... और भी कुछ याद आता है...। पहली सितम्बर की संध्या आरती में प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शामिल होंगे। आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा।

ये भी पढ़े : 'रामायण' फेम रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, सदमे में 'राम'-लक्ष्मण, जानिए कब होगा अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार