Rampur : देर रात से लगातार बारिश, सड़कों पर भारी जलभराव, मंगलवार को भी ऑरेंज अलर्ट
रामपुर,अमृत विचार। रविवार रात से रुक-रुक हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई लेकिन भारी जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को स्कूल खुलने के दौरान बच्चे छाता लगाकर स्कूलों को गए। वहीं कई बच्चों का ई-रिक्शा नही आने के कारण बच्चों की छुट्टी हो गई।
जगह-जगह सड़क टूटी होने के कारण जल भराव हो गया। रोडवेज वर्कशाप, ज्वालानगर, लक्ष्मी नगर,साईं विहार, अजीतपुर सहित कई स्थानों पर गलियों में पानी भर गया। लोगों को पेंट ऊपर करके पानी से गुजरना पड़ा। नगर पालिका परिसर में भी जलभराव हो गया।
मौसम विभाग ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया था, जबकि मंगलवार के लिए अत्यधिक वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश से किसानों को बाढ़ का खतरा भी सताने लगा है। भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि कोसी नदी और रामगंगा नदी के आसपास के गांवों में पानी भरने के साथ किसानों की फसलें नष्ट हो सकती हैं।
