सीएम आवास पर हरदोई से आई महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि के मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते महिला को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने साथ थाने ले गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। 

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम रोली देवी है। वह हरदोई के पिहानी की रहने वाली है। हरदोई के ही विक्की मिश्रा ने उन्हें लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा दिया और उससे 60 लाख रुपये ले लिए। इसने जीवन भर की पूंजी मकान के लिए दे दी। लेकिन, उन्हें न तो मकान मिला, न ही आरोपी रकम लौटा रहा है। 

पीड़िता ने बताया कि पहले तो विक्की ने रकम लौटाने की बात कही थी, मगर बाद में वह धमकाने लगा। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। आजिज आकर वह आत्मदाह करने लखनऊ पहुंची थीं। इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि हरदोई पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस के पहुंचने पर होगी।

संबंधित समाचार