Bareilly : जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट...मंगलवार को भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश
बरेली, अमृत विचार। बीते चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने सारा निजाम बिगाड़ दिया है। मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बरसात और कई स्कूलों में जलभराव को देखते हुए जिलाधिकारी ने सोमवार को कक्षा आठ तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे। अब मंगलवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।

बेसिक शिक्षाधिकार संजय सिंह ने बताया कि जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। जिसके मद्देनजर सोमवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने दिया था। उन्होंने बताया कि अब मंगलवार को भी जिले में तमाम परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, मान्यता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों व समस्त बोर्ड के कक्षा-1 से कक्षा आठ तक संचालित विद्यालयों में मंगलवार यानी 2.09.2025 को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का पालन सख्ती से करना होगा। पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
