Jhansi murder: महिला की गला घोंटकर हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार, वजह पुलिस भी रह गई सन्न

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। यूपी के जांसी जिले के मऊ रानीपुर इलाके में सोमवार को एक 27 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पड़ोसी महिला की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरविंद कुमार के अनुसार, आरोपी रफीक पुत्र पीरबख्श ने पत्नी के उसे छोड़कर जाने और हाल ही में हुए पारिवारिक संपत्ति बंटवारे में कम हिस्सा मिलने के लिए अपनी पड़ोसन उषा (42) को जिम्मेदार ठहराया। 

शनिवार की रात उषा बरौरी गांव स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। पुलिस ने बताया कि रफीक ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अकेले सो रही महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। रफीक ने पड़ोसी उषा पर आरोप लगाया कि उसने पिछले हफ्ते उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काकर माता-पिता के घर लौटने के लिए उकसाया और संपत्ति बंटवारे के दौरान भी उसकी मां को उसके खिलाफ भड़काया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भतीजे दिनेश रायकवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और सबूतों के आधार पर रफीक को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।  

संबंधित समाचार