नगर भ्रमण को निकले गणपति, गोमती में किया स्नान... 351 परिवारों ने बप्पा को समर्पित किया छप्पन भोग
लखनऊ, अमृत विचार। गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव के छठे दिन सोमवार को गणेश जी को 56 भोग समर्पित किया गया। कमेटी के 351 परिवारों ने गजानन को छप्पन भोग लगाया।
हाथों में छप्पन भोग के थाल लेकर नाचते, गाते, झूमते हुए भक्त बप्पा के दरबार पहुंचे। इनमें प्रमुख लोगों में भारत भूषण गुप्ता, घनश्यामदास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, योगेश बंसल, अखिलेश बंसल, पार्षद रंजीत सिंह, संजय अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, अतुल बंसल, रामशंकर वर्मा, गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, जयकरन, सुधांशु बाथम, नरेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अतुल (सोनू) और रोहित के अलावा महिलाओं में संध्या बंसल, अंजू गुप्ता, उषा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रुक्मणी अग्रवाल, अंशु बंसल, वीमी बंसल, नेहा बंसल, नीरजा सिंह, अनुराधा गोयल आदि की मौजूदगी रही।
.png)
मनौतियों के राजा के दरबार में जब भक्त पहुंचे तो कोलकाता के संजय शर्मा ने एक खूबसूरत भजन छप्पन भोग का थाल सजाकर लाए... सुनाया। बप्पा खाले रे जरा छप्पन भोग धरा..., जो तुमको पसंद वो भोग लगाया... प्रस्तुत किया गया तो पंडाल में मनौतियों के राजा के जयकारे लगे।
राजस्थान के संजय शर्मा ने राजस्थान की झांकी पर एक नाटक प्रस्तुत किया। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि 2 सितम्बर को ग्वालियर के भजन गायक मनोज शर्मा का कार्यक्रम होगा।
.png)
हीवेट रोड पर हुआ बप्पा का भव्य श्रृंगार
ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान की ओर से शिवाजी मार्ग (हीवेट रोड) पर चल रहे श्री श्री गणेशोत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार की सुबह शिवाजी मार्ग के राजा गणपति बप्पा का भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाये। आरती राहुल जैन ने की।
उत्सव में शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दीक्षित, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल ने गणपति बप्पा को देसी घी, दही, दूध, पंचमी मेवा का भोग लगाया। उनका सहस्त्रनाम पाठ किया गया। कार्यक्रम आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया उत्सव में शाम को सिद्धिविनायक मुम्बई की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया गया।
.png)
बप्पा की मूर्ति स्थापित कर बंगाली परिवार ने किया सुंदरकांड का पाठ
गणेश उत्सव के मद्देनजर राजाजीपुरम में एक बंगाली परिवार ने रविवार को गणेश मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।
कालोनी की महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया। गणेश उत्सव में सभी ने गणपति बप्पा को माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरभि भट्टाचार्य, अभिजीत भट्टाचार्य, मिताली, दीपाली, प्रभात और सुमित आदि मौजूद रहे। पूजा के बाद सभी ने आल-पूड़ी व हलवा का प्रसाद ग्रहण किया।
.png)
नगर भ्रमण को निकले गणपति, गोमती में किया स्नान
शुभ संस्कार समिति की ओर से आयोजित 26वें गणेश जन्मोत्सव समारोह में सोमवार को संकटा देवी मंदिर से धूमधाम से गणेश जी नगर भ्रमण को निकले। पीतल की मूर्ति को सिंहासन में बिठाकर चौक होते हुए कुड़ियाघाट गए। जहां गोमती के जल से गणेश जी को स्नान कराया गया और मूर्ति वापस मंदिर में लाकर स्थापित कर दी गई।
शुभ संस्कार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे, आचार्य गिरजा शंकर दीक्षित, सुरेंद्र गौड़, आशीष अग्रवाल, रिद्धि किशोर गौड़, राजेंद्र शर्मा, आशीष गौड़, श्यामू मिश्रा, अमित गौड़, रामबाबू, श्यामू यादव, करण गौड़, राज खन्ना और शाहिद के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया कि उत्तर भारत में गणेश जी को विसर्जन करने की प्रथा नहीं होनी चाहिए क्योंकि अगर हम उन्हें भादों में विदा कर देंगे तो दीपावली पर गणेश जी का पूजन कैसे किया जाएगा।
1.png)
मुनाल ने किया गणपति का संगीतमय पूजन
लुप्त होती लोक संस्कृति को बचाने में लगी संस्था मुनाल की ओर से पेपर मिल कालोनी स्थित स्टार अपार्टमेंट में संगीतमय गणपति पूजन का आयोजन किया गया। यश भारती से सम्मानित लोक गायिका रिचा जोशी के संयोजन और निर्देशन में यह कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र तथा लोक विशेषज्ञ मुनालश्री विक्रम बिष्ट थे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
गणपति हमारे घर पधारो.., वक्रतुंड महाकाय, गन गणपतए नमः जैसे कई भजनों की प्रस्तुति हुई। भजन गायको में ललित भट्ट, मोहन बिष्ट, देवेश्वरी पवार, डॉ. आशुतोष नौटियाल, डॉ. मानसी बिष्ट, रतना शुक्ला, छाया वर्मा, वंदना त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह रावत, प्रियंका टंडन, अनिल गुड़िया और प्रज्ञा टंडन आदि कलाकार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः महिला निवेशकों की भागीदारी से यूपी का औद्योगिक परिदृश्य सशक्त, UPSIDA की मेगा ई-नीलामी में निवेश को मिली गति
