महिला निवेशकों की भागीदारी से यूपी का औद्योगिक परिदृश्य सशक्त, UPSIDA की मेगा ई-नीलामी में निवेश को मिली गति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के आयोजित मेगा ई-नीलामी में कुल 15 महिला उद्यमियों, निवेशकों ने भागीदारी रही। विभिन्न जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा की गई यह निवेश पहल, राज्य में नारी शक्ति मिशन के प्रभाव और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण है। यह दर्शाता है कि महिलाएं अब राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं।

दरअसल, यूपीसीडा द्वारा 29 अगस्त को आयोजित मेगा ई-नीलामी में औद्योगिक निवेश को एक नई गति मिली। इस मेगा ई-नीलामी के अंतर्गत कुल 46 औद्योगिक भूखंड 14 जिलों में आवंटित किए गए हैं। इन जिलों में हाथरस (1), बरेली (2), फिरोजाबाद (1), गाजियाबाद (1), हरदोई (2), अमेठी (4), कानपुर नगर (1), कानपुर देहात (1), हमीरपुर (5), मैनपुरी (3), मथुरा (20), फतेहपुर (2), बांदा (1) तथा झांसी (2) शामिल हैं।

इस नीलामी के माध्यम से राज्य को प्रस्तावित निवेश प्राप्त होगा, जिससे विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में नए उद्योग स्थापित होंगे और राज्य के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह परिणाम दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश का औद्योगिक माहौल निवेशकों के लिए लगातार आकर्षण का केंद्र बन रहा है।

वेयरहाउस, पेट्रोल पंप और एक विद्यालय बनेंगे

उप्र. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) औद्योगिक ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में अगसर है। मंशा राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य साधने की है। इस कड़ी में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुल 4 वाणिज्यिक भूखंड आवंटित किए गए हैं। इन भूखंडों पर 2 अत्याधुनिक वेयरहाउस, एक पेट्रोल पंप और एक विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः भारतीय वायुसेना कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी

संबंधित समाचार